Bihar Crime News: फिर गोलीबारी से गूंज उठा बिहार, किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में अफरातफरी
Bihar Crime News: बिहार में फिर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी है.....
 
                            Bihar Crime News: अपराधियों की बेखौफ वारदात फिर सामने आई है। अक्षयबट राय स्टेशन के समीप गाछी में मंगलवार की शाम फ्री फायर गेम खेल रहे एक किशोर को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उसके पैर में लगी है, फिलहाल घायल किशोर हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
गेम खेलते समय अपराधियों से झड़प
घटना के चश्मदीदों और पीड़ित किशोर के बयान के अनुसार, दो अपराधी शराब पीकर आए थे। उन्होंने किशोर पर मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगाया। जब युवक ने कहा कि वह वीडियो नहीं बना रहा बल्कि गेम खेल रहा है, तभी अपराधियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और हथियार निकालकर फायरिंग कर दी।
घायल की पहचान
घायल किशोर की पहचान बाराटी थाना क्षेत्र के अक्षयबट राय स्टेशन के पास रहने वाले शिवाजी राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। विक्की ने बताया कि गोली चलाने वाला उसके ही गाँव का रहने वाला है।
गोली लगते ही मची अफरा-तफरी
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में विक्की को सदर अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है। परिजनों के अनुसार, घटना के बाद से परिवार और गाँव में दहशत का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही बराटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बराटी थाना पदाधिकारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
बेखौफ अपराधी, डरी जनता
वैशाली में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक किशोर को सिर्फ मोबाइल वीडियो बनाने के शक में गोली मार देना इस बात का सबूत है कि अपराधी कितने निडर और खतरनाक हो चुके हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    