Vaishali Police:खाकी का रौब, इब्तिदा-ए-इश्क में होता है क्या, लड़की के हाथ में महुआ थानेदार का रिवाल्वर और सिर पर टोपी, आगे देखिए होता है क्या..

Vaishali Police:वैशाली के महुआ थानेदार सुभाष प्रसाद अपने सरकारी क्वार्टर में एक लड़की के हाथ में अपना सरकारी हथियार थमाकर फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पुलिस महकमे की छवि पर असर पड़ रहा है।

Vaishali Police
लड़की के हाथ में महुआ थानेदार का रिवाल्वर और सिर पर टोपी- फोटो : Reporter

Vaishali Police: वैशाली जिले के महुआ थाने के थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने सरकारी क्वार्टर में एक युवती को अपनी सरकारी पिस्तौल थमाकर और अपनी पुलिस की टोपी पहनाकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की न्यू4नेशन पुष्टि नहीं करता है। इस घटना ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है और उनकी छवि को धूमिल किया है।

वायरल फोटो महुआ थाने के सरकारी क्वार्टर का बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने युवती को अपनी सरकारी पिस्तौल और टोपी देकर फोटो खिंचवाई।यह घटना पुलिस विभाग के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि सरकारी हथियार किसी नागरिक को देना गैरकानूनी है।

इस घटना से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।इस मामले में अभी तक किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है, क्योंकि महुआ एसडीपीओ, वैशाली पुलिस अधीक्षक और तिरहुत आईजी ने फोन का जवाब नहीं दिया।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks