Bihar STF Raid: बिहार में एसटीएफ की 7 घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
Bihar STF Raid: बिहार एसटीएफ की टीम ने अपराध जगत में हड़कंप मचाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया गया।...
Bihar STF Raid: अपराध जगत में हड़कंप मचाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बिहार एसटीएफ की टीम ने वैशाली के करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव में कुख्यात उमाशंकर सिंह के घर पर करीब सात घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उमाशंकर सिंह के ठिकाने पर भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा छिपा कर रखा गया है।
इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम ने शाम पांच बजे गांव में प्रवेश किया और रात के बारह बजे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। लोग घरों में दुबक गए, जबकि कुछ ने दूर से पूरी कार्रवाई को खामोशी से देखा।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने उमाशंकर सिंह के घर से भारी मात्रा में देसी कट्टे, कारतूस, राइफल और हथियारों के पार्ट्स बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि ये हथियार स्थाय अपराधियों और गैंगों को सप्लाई किए जा रहे थे।
एसटीएफ टीम ने बरामद हथियारों को जब्त कर लिया है और पूरे घर को सील कर दिया गया है। साथ ही, उमाशंकर सिंह और उसके कुछ सहयोगियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि उमाशंकर सिंह का नाम पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है जिसमें रंगदारी, अवैध हथियार सप्लाई और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे शामिल हैं।
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई एक बड़े नेटवर्क की कड़ी है, जो बिहार के कई जिलों में सक्रिय है। हथियारों की बरामदगी के बाद यह माना जा रहा है कि अवैध हथियार कारोबार के पीछे किसी बड़े गिरोह की साजिश हो सकती है।
छापेमारी के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उमाशंकर सिंह के घर पर अक्सर अजनबी लोगों की आवाजाही रहती थी। फिलहाल, एसटीएफ ने बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और पूरे नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार