Crime In Vaishali : वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली में बाइक सवार अपराधियों ने कल देर रात लूट का विरोध करने पर तेल डालडा के थोक विक्रेता गोपाल कृष्ण और उनके कर्मचारी अजय कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया।
इस घटना के विरोध में आज व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गुदरी बाजार में सड़क पर आगजनी और सड़क जाम कर दिया। व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि आए दिन उनके साथ घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रहती है। उन्होंने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और गुदरी बाजार में पुलिस गश्ती को बढ़ाए ताकि वे भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर सकें।
गुदरी बाजार में सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने व्यवसायियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम हटवाया। उन्होंने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और गुदरी बाजार में गश्ती बढ़ाई जाएगी। दुकान बंद करने के समय बाइक से गश्ती कराई जाएगी। थाना अध्यक्ष द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने सड़क जाम हटाया।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार