Bihar Crime: छात्र के कत्ल के बाद बवाल, तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव, इलाके में कोहराम

Bihar Crime: बच्चे की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालात काबू से बाहर होने लगे।

vaishali vandalism stone pelting rock
पुलिस पर पथराव - फोटो : reporter

Bihar Crime: वैशाली में जुर्म की एक सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाक़े को दहला दिया है। वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में, जहाँ शिक्षा की लौ जलनी थी, वहाँ एक मासूम 7 वर्षीय छात्र का ख़ून बहा दिया गया। मृतक की शनाख़्त बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव के रहने वाले रामशंकर ठाकुर के साहबज़ादे अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है।

मिली सूचना के मुताबिक, अर्जुन ठाकुर इसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान, उसके कमरे में उसका लहू-लुहान शव बरामद हुआ। जिस्म पर कई ज़ख़्मों के निशान थे और गला रेता गया था, जो किसी वहशी दरिंदगी का इंतिहा लग रहा है। इस हौलनाक ख़बर ने इलाक़े में आग की तरह फैलकर तहलका मचा दिया।

इस संगीन वारदात के बाद, आवाम का ग़ुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने सबसे पहले हॉस्टल को निशाना बनाया, जहाँ जमकर तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त कर दी गईं।

हालाँकि, सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और भारी पुलिस बल के साथ लालगंज एसडीपीओ ने मौक़ा-ए-वारदात पर दख़ल दिया। लेकिन,नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालात काबू से बाहर होने लगे। एसडीपीओ ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की जद्दोजहद की।

इस जघन्य हत्याकांड की तहक़ीक़ात तेज़ कर दी गई है। एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने पुष्टि की है कि हॉस्टल संचालक समेत चार मुल्ज़िमों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे सख़्ती से पूछताछ जारी है।

अफ़सरान ने बताया कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, ताकि कातिल की निशांदेही हो सके। फ़िलहाल, FSL की एक ख़ास टीम भी मौक़े पर पहुँच चुकी है, जो वैज्ञानिक तरीक़े से सबूतों को जमा कर रही है। क़ानून और इंसाफ़ के दरमियान, इस दर्दनाक जुर्म का राज़ खुलने का इंतज़ार है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार