Vaishali Crime: हाजीपुर के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम चंदन कुमार, आयुष राज उर्फ बुलेट और यश राजकुमार उर्फ रावण हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और पांच तलवारें बरामद की हैं।
12 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन युवक मोटरसाइकिल पर देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए राजापाकड़ पोस्ट ऑफिस के पास से गुजर रहे थे।स्थानीय सूत्रों से पहचान होने पर पुलिस ने चंदन कुमार, आयुष राज और यश राजकुमार को संदिग्ध पाया।
पुलिस ने यशराज के घर पर छापा मारकर पूछताछ की, जिसके बाद चंदन कुमार के घर की तलाशी में हथियार बरामद हुए।आयुष राज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिदुपुर थाने की मदद से दाउदनगर में छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों में भय पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार