पटना पुलिस को खुलेआम चुनौती ! सरेआम अवैध हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पांच के हाथों में पिस्तौल और बंदूक

पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटना के कुछ लडकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सभी लडकों के हाथों में हथियार है.

Crime in Patna

Bihar Crime News : कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटना में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ संदिग्ध लड़के अपने हाथों में सरेआम पिस्तौल और बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं। उसमें 22 से 27 साल की उम्र के करीब 4 लड़के दिखाई दे रहे हैं। 


वायरल वीडियो पटना के धनरूआ थाने के दुभारा गांव का बताया जा रहा हैं। हालांकि, ' न्यूज़ 4 नेशन' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हथियार बंद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


चर्चा है कि वायरल वीडियो में जो लड़के दिखाई दे रहे हैं उनमें दुभारा गांव निवासी रविशंकर कुमार उर्फ चोरबा, कादिरगंज थाने के पंडितगंज गांव निवास राकेश कुमार, 55 पर निवासी बबलू और धनरूआ निवासी दीपक है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के बाद कई यूजर्स ने पुलिस से ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पटना के कादिरगंज ओर धनरूआ पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं इसका इतंजार है. 

Nsmch

सुमित की रिपोर्ट