LATEST NEWS

BIHAR CRIME - रास्ता भटके युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने चार घंटे में किडनैपरों को दबोचा

BIHAR CRIME - पटना आने के दौरान एक युवक रास्ता भटक गया। जिसका फायदा उठाते हुए कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और परिजनों से फिरौती की मांग क। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और अपहृत को सुरक्षित बचा लिया

BIHAR CRIME - रास्ता भटके युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने चार घंटे में किडनैपरों को दबोचा
4 घंटे में पुलिस ने अपहृत को बचाया- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने चौकस कार्रवाई करते हुए एक अपहरण के मामले को मात्र 4 घंटों में सुलझा लिया। महुआ थाना क्षेत्र में 2-3 फरवरी की रात को पटना से समस्तीपुर जा रहे दीपक ठाकुर का अपहरण कर लिया गया था। दीपक अपने दोस्त सोनु कुमार के साथ यात्रा कर रहा था।

रास्ता भटकने के दौरान डोगरा चौक के पास कुछ अपराधियों ने दीपक का अपहरण कर लिया और उसके परिवार से 25,000 रुपये की फिरौती की मांग की। सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने डोगरा चौक से एक किलोमीटर दूर भदवास चौड़ से दीपक को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मिर्जानगर के पंकज कुमार, भदवास के रामतोरण कुमार और मिर्जानगर के शिवलाल राय शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध महुआ थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks