LATEST NEWS

पटना के युवक की राघोपुर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गोली मार कर हत्या से मचा कोहराम, कारण तलाश रही पुलिस

Bihar News : राजधानी से सटे राघोपुर प्रखंड में अपराधियों के द्वारा पटना निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस हत्या के पीछे क्या कारण है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

पटना के युवक की राघोपुर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में गोली मार कर हत्या से मचा कोहराम, कारण तलाश रही पुलिस
अस्पताल पहुंचे परिजन और ग्रामीण- फोटो : news 4 nation

N4N डेस्क: गणतंत्र दिवस के दिन भी बिहार में अपराधियों की बंदूकें खूब गरज रही है. इसी क्रम में राजधानी से सटे वैशाली जिले में  बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनारूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर प्रखंड की है। मृतक की पहचानपटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के नादिरी गंजनिवासी इक्कीस वर्षीय नितिन कुमार उर्फ़अभिषेक कुमार तौर पर की गई है. 


 
खुरेजी की इस घटना के बाबत पुलिस का कहना है कि अभिषेक अपने दोस्त के साथ रुस्तमपुर में आयोजित घोड़ा रेस देखने के लिए आया था. घोड़ा रेस में किसी बात को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से विवाद हो गया. इसी विवाद में बदमाशों ने अभिषेक को गोली मार दी. गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने आननफानन में अभिषेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 
 घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे.घटना के संबंध में अभिषेक के दोस्त ने बताया कि हम लोग खड़ा होकर घोड़ा रेस देख रहे थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जब हमलोग उधर देखने गये तो पायाकि अभिषेक को गोली लगी हुई है. अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Editor's Picks