Patna Crime - विधायक रीतलाल यादव के गांव के युवक को सरेशाम बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, चार माह पहले भी हुआ था कातिलाना हमला
Patna Crime - पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक राजद विधायक के गांव का निवासी था, जिस पर इस साल जनवरी में भी हमला हुआ था।

Patna - बड़ी खबर पटना के खगौल से सामने आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने व्यक्ति की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलका में हड़कंप मच गया। वहीं गोली मारने के बाद अपराधी भागने में कामयाब हो गए। मृतक की पहचान कोथवां में रहने वाले राकेश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक कट्टा भी जब्त किया है। मृतक विधायक रीतलाल यादव के गांव का निवासी था।
मृतक रोशन कुमार।
बाइक से आए थे अपराधी
घटना बुधवार की शाम खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर मोड़ की है। जानकारी के अनुसार मृतक खगौल रोड स्थित वाटर पार्क में काम करता था। वह बुधवार की शाम एक बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ घर जा रहा था। तभी बाइक का पीछा कर रहे एक बाइक पर तीन नकापोश अपराधियों ने आगे से जाकर बाइक रूकवाया।
पहले बात की, फिर मारी गोली
सभी में कुछ बातें होने लगी फिर आपस में अपराधी मृतक से उलझ पड़े व कट्टा निकाल गोली मार दी। वहां मौजूद मृतक के साथियों ने एक कार के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रौशन की मौत की खबर सुन मां सारिका देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी।
जनवरी में भी हुआ था जानलेवा हमला
मृतक की मां ने बताया कि विगत 28 जनवरी 2025 को मेरे पुत्र पर लखनीबिगहा में कुछ अपराधियों ने गोली मारी थी। बांह में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था मगर बाल बाल उसकी जान बच गई थी। लेकिन बुधवार को वह वाटर पार्क में काम कर घर लौटा था दिन भर वह आराम किया था।
शाम को आया था किसी का फोन
मां ने बताया कि शाम को किसी का फोन आया था। वह वाटर पार्क से बकाया रूपये मांगने के बात कह चला गया। लेकर देर शाम खबर मिली कि उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने रौशन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सारी वारदार पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना स्थल से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - अनिल कुमार