Delhi Vidhansabha : दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया. आप की आतिशी ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री आवास में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या PM मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े हैं?
वहीं सदन में भारी हंगमा और नारेबाजी कर रहे आप के सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई की गई. नेता विपक्ष आतिशी समेत 13 AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे आप नेताओं पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई.
वहीं सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री ऑफिस में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. क्या भाजपा के लिए PM मोदी जी भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं. जब तक डॉ. अंबेडकर का फोटो वापस नहीं लगाया जाता, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे.