'भाजपा के साथ मिलकर वोटों के चोरी कर रहा चुनाव आयोग', बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सबूत दिखाकर राहुल गांधी का बड़ा दावा
राहुल गांधी ने ने बिहार चुनाव के पहले आयोग द्वारा कराए गए एसआईआर पर भी सवला उठाये कि इससे बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम अनावश्यक रूप से काटा गया है.

Bihar News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मतदाता सूची में 'बड़े पैमाने पर' धोखाधड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि भारत में 'वोट चोरी' के माध्यम से चुनावों में हेरफेर किया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एसआईआर पर मचे बवाल के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बड़ा दावा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले कुछ समय से, जनता के बीच कुछ बातों को लेकर संदेह बना हुआ है। सत्ता-विरोधी भावना हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है। किसी न किसी वजह से, भाजपा ही लोकतांत्रिक ढाँचे में एकमात्र ऐसी पार्टी लगती है जो सत्ता-विरोधी भावना से प्रभावित नहीं होती।
राहुल ने साफ तौर पर कहा कि वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग जवाब दे। उन्होंने कहा कि अब चुनाव की प्रक्रिया महीनों चलती है। वोटिंग के सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली हुई। महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर, फेक वोटर्स कहां से आ रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि एग्जिट पोल कुछ और नतीजे कुछ और...ऐसे कैसे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 वर्षों की तुलना में अधिक मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ गया और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदाता मतदान में भारी उछाल आया। विधानसभा में हमारा गठबंधन साफ हो गया और लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी पड़ गया। बहुत ही संदिग्ध।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट 'वोट चोरी' का उदाहरण है, जहाँ कांग्रेस भाजपा से 3 प्रतिशत से भी कम अंतर से हारी। उन्होंने कहा कि पूरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 6,26,208 वोट मिले, जबकि भाजपा को 6,58,915 वोट मिले, जो 32,707 वोटों का अंतर था। गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने सात में से छह सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में उसे 1,14,000 से ज़्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,00,250 वोटों की "वोट चोरी" हुई, जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र में 11,965 नकली मतदाता, 40,009 मतदाता फर्जी और अमान्य पते वाले, 10,452 बल्क मतदाता या एकल पते वाले मतदाता, 4,132 मतदाता अमान्य तस्वीरों वाले और 33,692 मतदाता नए मतदाताओं के फॉर्म 6 का दुरुपयोग कर रहे थे।
वोट चोरी के अपने दावे को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह "भारतीय संविधान और भारतीय ध्वज के विरुद्ध अपराध" है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग को याद दिलाना चाहेगी कि उसका काम चुनावों की सुरक्षा करना है। उन्होंने बिहार चुनाव के पहले आयोग द्वारा कराए गए एसआईआर पर भी सवला उठाये कि इससे बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम अनावश्यक रूप से काटा गया है.