Budget Session 2026: बजट 2026 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे 5 बड़ी घोषणाएं, आम लोगों के लिए खुलेगा खजाना, ट्रैक्स फ्री हो सकती है इतने लाख तक की कमाई

Budget Session 2026: बजट सत्र 2026 1 फरवरी को संसद में पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 5 बड़ी घोषणाएं करेंगी। आम लोगों के लिए इस दिन खजाना खुलेगा। कई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बजट सत्र
1 फरवरी को खुलेगा खजाना! - फोटो : News4nation

Budget Session 2026: संसद का बजट सत्र जारी है। संसद में गुरुवार को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। वहीं 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। बजट देश की वित्तीय दिशा को तय करेगा। इस बार बजट रविवार को पेश किया जाएगा। रिकॉर्ड नौवीं बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। उन्होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया था। बजट 2026 को आम आदमी, टैक्सपेयर्स, किसानों, महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। 

1 फरवरी को होगी कई घोषणाएं 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में आम लोगों, किसानों, यात्रियों और बुजुर्गों को बड़ी राहत देने वाली घोषणाएं कर सकती हैं। बजट से पहले सामने आ रहे संकेतों के मुताबिक सरकार टैक्स, कृषि, रेलवे, सोलर एनर्जी और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में बड़े बदलाव कर सकती है।

1. इनकम टैक्स में बड़ी राहत की उम्मीद 

नई इनकम टैक्स रिजीम में सैलरीड क्लास के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसा होने पर 13 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री हो जाएगी। फिलहाल 12.75 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं देना पड़ता है। उद्योग संगठन CII ने सरकार को सुझाव दिया है कि खपत बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा छोड़ा जाना जरूरी है। टैक्स छूट बढ़ने से मिडिल क्लास की पर्चेजिंग पावर बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। सरकार पुरानी टैक्स रिजीम को पूरी तरह नई रिजीम से बदलने की दिशा में काम कर रही है, ऐसे में नई रिजीम को और आकर्षक बनाया जा सकता है।

2. सालाना राशि में 50% बढ़ोतरी की उम्मीद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपये की सालाना राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपये किया जा सकता है। 2019 में योजना शुरू होने के बाद से अब तक इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरअसल, दिसंबर 2024 में संसदीय स्थायी समिति ने इस राशि को 12 हजार रुपये सालाना करने की सिफारिश की थी। किसान संगठनों का कहना है कि महंगाई के चलते 6 हजार रुपये की वास्तविक कीमत घटकर करीब 5 हजार रुपये रह गई है। बिहार सरकार पहले ही अपने किसानों को 3 हजार रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा कर चुकी है, जिससे वहां किसानों को कुल 9 हजार रुपये मिलते हैं।

3. 300 से ज्यादा नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें

सरकार रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए 300 से अधिक नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा कर सकती है। इसका मकसद ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को खत्म करना है। पिछले बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2.65 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और इस बार इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक ट्रेन रिजर्वेशन में वेटिंग लिस्ट खत्म करना है।

4. 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर ₹80 हजार सब्सिडी संभव

सरकार 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी को 30 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति किलोवाट कर सकती है। इससे 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर कुल सब्सिडी 60 हजार से बढ़कर 80 हजार रुपये हो जाएगी। सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक 40 लाख और 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर ग्रिड से जोड़ने का है।

5. आयुष्मान भारत योजना का विस्तार

सरकार आयुष्मान भारत (PM-JAY) योजना का दायरा बढ़ाकर 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को शामिल कर सकती है। फिलहाल यह योजना 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए लागू है। इसके साथ ही 5 लाख रुपये की इलाज सीमा बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 60+ उम्र के करीब 82% बुजुर्गों के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। कुल मिलाकर, अगर ये घोषणाएं बजट में होती हैं तो मिडिल क्लास, किसान, यात्री और बुजुर्ग-चारों वर्गों को सीधा और बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।