बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

DMRC Jobs: रिटायर्ड लोगों के लिए सुनहरा मौका! दिल्ली मेट्रो में वैकेंसी, सैलरी 87,800 रुपये तक

दिल्ली मेट्रो ने रिटायर्ड लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। डीएमआरसी ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

metro

DMRC Jobs:  रिटायरमेंट के बाद भी अगर आप अपनी वर्कलाइफ को मिस कर रहे हैं, तो दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। DMRC ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर रिटायर्ड प्रोफेशनल्स के लिए खास भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तारीख 3 दिसंबर 2024 है।


दिल्ली मेट्रो जॉब्स: कौन कर सकता है आवेदन?

  • दिल्ली मेट्रो में मैनेजर (Land) और असिस्टेंट मैनेजर (Land) के पदों पर भर्ती निकली है।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech (Civil) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

मैनेजर पोस्ट: ₹87,800 प्रति माह

असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट: ₹68,300 प्रति माह

बिना किसी परीक्षा के सीधे पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा।


दिल्ली मेट्रो वैकेंसी: ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

DMRC के नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म को भरें।

सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ में संलग्न करें।

आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के जरिए 'जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली' पर भेज दें। 


अवसर सिर्फ 3 पदों के लिए! जल्दी करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 3 पद निकाले गए हैं। यह भर्ती रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर की जा रही है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए DMRC की आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाएं। दिल्ली मेट्रो की यह पहल रिटायर्ड प्रोफेशनल्स को उनके अनुभव और काबिलियत के लिए एक नई पहचान देने का बेहतरीन मौका है। अगर आप भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 3 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन करना न भूलें

Editor's Picks