Bihar vidhansabha chunaav - अमित शाह की बैठक में बिहार चुनाव में टिकट वितरण पर हो फैसला, नेतृत्व ने साफ कर दिया किन्हें मिलेगा मौका

Bihar vidhansabha chunaav - अमित शाह की बैठक में आज बिहार चुनााव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। पार्टी ने बताया कि किन्हें टिकट मिलेगा इस पर निर्णय हुआ है।

Bihar vidhansabha chunaav - अमित शाह की बैठक में बिहार चुनाव
अमित शाह की बैठक में हुआ बड़ा फैसला- फोटो : न्यूज4नेशन

New Delhi - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह ने बिहार के नेताओं को कई निर्देश दिए हैं। आज बैठक   के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि आगमी 25 सितंबर तक सभी जिलों में एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन करने के लिए कहा गया है। 

उन्होंने बताया कि आगामी बिहार चुनाव को लेकर चुनाव अभियान समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। इस समिति में शीर्षस्त नेता शामिल होंगें और यह समिति चुनाव प्रचार की तैयारी करेगी।

टिकट वितरण को लेकर हो गया फैसला

दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए चुनाव समिति बनाई जाएगी। यह समिति हर जिले के लोगों के साथ बैठक करेगी। बैठक में वहां के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व को इसकी सूची भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे का फैैसला  लिया जाएगा

उन्होंने कहा कि चुनाव में हर लोकसभा के लिए एक एक प्रभारी ऱखने का फैसला किया है। उन्होंने इस  दौरान फिर दोहराया कि बिहार चुनाव में हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरेंगे। 

गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं

दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज की बैठक में टिकट के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई ह ै। टिकट बंटवारे पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा. जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा।