LATEST NEWS

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का केबल बना चोरों का निशाना, बुरी तरह बाधित हुए सेवाएं, हजारों यात्रियों करते हैं सफर

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए जहां तमाम तरह के व्यवस्था की गई है वहीं चोरों का खतरनाक कारनामा भी सामने आया है. दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर केबल लाइन चोरी हो जाने के कारण सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई.

delhi metro red line
delhi metro red line - फोटो : news4nation

Delhi Metro :  दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना के कारण बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केबल चोरी की एक और घटना के कारण रेड लाइन पर सेवाएं सुबह से ही प्रभावित हैं।’’ इसने कहा कि मरम्मत का काम अब उन घंटों में किया जा रहा है जब यात्री कम होते हैं।


डीएमआरसी ने कहा कि अगर इस समयसीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आज रात यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।


पुलिस की मेट्रो इकाई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीएमआरसी ने कहा कि वह इन बार-बार आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है।


Editor's Picks