Delhi murder case: नंद नगरी में समोसे लेने निकली 20 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने किए 12 वार, कहा-'देखों मैंने मार...'
Delhi murder case: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 20 वर्षीय रिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी आकाश ने चाकू से किए 12 वार। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Delhi murder case: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार की सुबह का सन्नाटा चीखों में बदल गया जब सड़क के बीचोबीच एक 20 वर्षीय युवती रिया का शव खून से लथपथ मिला।स्थानीय लोगों ने जब देखा कि लड़की की लाश खून से सनी सड़क पर पड़ी है, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद खुलासा हुआ कि जिसने रिया की जान ली, वह कोई अजनबी नहीं, बल्कि उसका परिचित 23 वर्षीय युवक आकाश था। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया।
समोसे लेने निकली रिया, मौत बनकर आया आकाश
सोमवार की सुबह रिया ने अपनी मां पिंकी देवी से कहा, “मैं समोसे लेने जा रही हूं,” और घर से निकल गई।करीब 9:50 बजे, जब वह नंद नगरी के डी-ब्लॉक पहुंची, तभी सामने से आकाश आ गया। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई, लेकिन फिर अचानक आकाश ने अपनी जेब से चाकू निकाला और रिया पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।देखते ही देखते उसने 12 से ज्यादा वार किए।रिया सड़क पर लहूलुहान गिर पड़ी, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, रिया की सांसें थम चुकी थीं।
आरोपी ने खुद किया कबूला-मैंने रिया को मार दिया है
घटना की सूचना मिलते ही मां पिंकी देवी दौड़कर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश खुद उनके घर आया था और बोला कि मैंने रिया को मार दिया है।”यह सुनते ही परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा।मां तुरंत दौड़कर सड़क पर पहुंचीं, जहां बेटी खून में लथपथ पड़ी थी।पुलिस ने रिया को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी करता था परेशान, दी थी चेतावनी
रिया के पिता मुन्ना, जो एमसीडी में अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं, ने बताया कि आरोपी आकाश के नाना-नानी उनके पड़ोसी हैं।पहले वह त्रिलोकपुरी में रहता था, लेकिन कुछ महीने पहले ही नंद नगरी में शिफ्ट हुआ था।पिता के मुताबिक, रिया ने करीब डेढ़ महीने पहले बताया था कि आकाश उसे लगातार परेशान करता है परिवार ने तब आकाश को चेतावनी दी थी कि अगर उसने दोबारा ऐसा किया, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी, लेकिन उसने चेतावनी की परवाह नहीं की और यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल चाकू की बरामदगी की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला वन-साइडेड लव और जुनूनी मानसिकता से जुड़ा प्रतीत होता है।पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई हत्या और स्टॉकिंग से संबंधित धाराओं में की जा रही है।