School Received bomb Threat : दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कई विद्यालय बंद, दहशत का माहौल

School Received bomb Threat : दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे कई विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।

School Received bomb Threat
School Received bomb Threat- फोटो : social media

School Received bomb Threat :  देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। सोमवार को यह धमकी द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को भेजी गई।

तलाशी अभियान जारी

धमकी भरे ईमेल में स्कूल परिसरों में बम होने का दावा किया गया। हालांकि अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से स्कूलों की गहन तलाशी की जा रही है।

पुलिस और साइबर सेल जुटी जांच में

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हम ईमेल की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और स्कूलों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

कुछ स्कूलों में छुट्टी

स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कुछ स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि बाकी में कक्षाएं सतर्कता के साथ जारी हैं। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में भी इसी तरह की धमकियां भेजी गई थीं, जो जांच में फर्जी पाई गईं। पुलिस का मानना है कि ये ईमेल अफवाह फैलाने या डर पैदा करने के मकसद से भेजे जा रहे हैं। फिलहाल तकनीकी और साइबर जांच के जरिए ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश जारी है।