Crime News: सोशल मीडिया के दोस्त ने बनाया हवस का शिकार, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, ब्लैकमेलर साबिर होटल से गिरफ्तार

Crime News: सोशल मीडिया पर फ़रेबी दोस्ती के जाल में फँसाकर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया गया है।...

Crime News: सोशल मीडिया के दोस्त ने बनाया हवस का शिकार, नाबा
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,ब्लैकमेलर साबिर होटल से गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: संगीन वारदात सामने आई है, जहाँ सोशल मीडिया पर फ़रेबी दोस्ती के जाल में फँसाकर 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा (16 वर्षीय) से दुष्कर्म किया गया है। इतना ही नहीं, दरिंदे ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर दोबारा हवस का शिकार बनाने की साज़िश रची, मगर एक चौकस कैब ड्राइवर की होशियारी से आरोपी दबोच लिया गया।नई दिल्ली के वजीराबाद इलाके में इंस्टाग्राम पर फ़रेब का जाल बिछाया गया था

पुलिस तफ़्तीश के मुताबिक, पीड़ित किशोरी करीब दो माह पहले नूंह के रहने वाले साबिर नाम के एक शख्स के राब्ते में आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। मुल्ज़िम साबिर ने खुद को एक बड़ी कंपनी में कार्यरत बताकर एतिमाद हासिल किया था।

 1 नवंबर को, आरोपी साबिर ने पीड़िता को मिलने के लिए वजीराबाद स्थित अपने एक दोस्त के फ़्लैट पर बुलाया। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, वहाँ ले जाकर शातिर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और छात्रा के साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया। जुर्म की इस इंतेहा के बाद, उसने पीड़िता के अश्लील वीडिओ और तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में क़ैद कर लीं।

वीडिओ और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर साबिर ने नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसी नापाक इरादे से उसने पीड़िता को कश्मीरी गेट इलाके में दोबारा मिलने के लिए मजबूर किया। जहाँ से आरोपी, लड़की को एक कैब में बिठाकर कमला नगर स्थित एक होटल ले गया।

इस सफ़र के दौरान, कैब चालक को मुल्ज़िम की हरकतों और लड़की की परेशान हालत देखकर शक  हुआ। उन्हें होटल में छोड़ने के बाद, कैब ड्राइवर ने बिना वक़्त गंवाए सीधे पास के रूप नगर थाने का रुख किया और पुलिस को पूरे वाक़ये की इत्तिला दी।

ख़बर मिलते ही पुलिसकर्मी फ़ौरन हरकत में आए और होटल में दबिश दी। पुलिस ने मुल्ज़िम साबिर को मौक़े से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को उसके चंगुल से रिहा कराया। इसके बाद, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को घटना की ख़बर दी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।