Today Earthquake: अभी अभी भूकंप के झटके, अचानक हिलने लगी बिल्डिंग, दहशत में घरों से बाहर निकले, इतनी रही तीव्रता
Today Earthquake: एक बार फिर लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया है। भूकंप के झटके से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया लोग घरों से बाहर निकलने लगे। पढ़िए आगे....

Today Earthquake: भूकंप के झटके से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 मापी गई है। जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप से उत्तर भारत के कई हिस्से कांप उठे। दोपहर करीब 12:17 बजे कश्मीर घाटी और दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जमीन के 86 किमी नीचे रहा केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 86 किलोमीटर नीचे थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र में स्थित था। यह क्षेत्र पहले से ही भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। कश्मीर घाटी में झटकों के बाद लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
दहशत में लोग
श्रीनगर से सामने आए एक वीडियो में लोग एक बहुमंजिला इमारत से तेजी से बाहर भागते नजर आए। इसी तरह दिल्ली-एनसीआर में भी कई लोगों ने कंपन महसूस किए जाने की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं साझा कीं। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। प्रशासन ने कहा है कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है और राहत एवं बचाव दलों को सतर्क कर दिया गया है।
किसी नुकसान की खबर नहीं
विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी गहराई पर आया भूकंप आमतौर पर सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं करता। अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र यूरेशियन और इंडो-ऑस्ट्रेलियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराव का इलाका है। जहां भूकंप आना सामान्य बात है। पिछले कुछ वर्षों में भी यहां कई तीव्र भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं।