ED Raid: सुबह सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप, बड़े नेता के 13 ठिकानों पर रेड, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है मामला

ED Raid: एक बार फिर ईडी एक्शन में है। ईडी सुबह सुबह बड़े नेता के 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पढ़िए आगे...

ED Raids
ED Raids- फोटो : social media

ED Raid:  भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई सुबह से जारी है। निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी शुरू की है। मिली जानकारी अनुसार ईडी की टीम आप नेता के 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसमें आप नेता का आवास भी शामिल है। 

स्वास्थ्य मंत्री रहते किए थे घोटाला 

जानकारी अनुसार दावा किया जा रहा है कि आप पार्टी के दिल्ली सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हुईं थी। इन आरोपों के आधार पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी की जांच में सामने आया है कि लोक नायक अस्पताल की निर्माण लागत 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

समय पर पूरा नहीं हुआ प्रोजेक्ट 

आप नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप है कि कई अस्पतालों में बिना उचित मंजूरी के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए। 2018-19 में जिन अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी, उनमें 11 ग्रीनफील्ड और 13 ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट शामिल थे, लेकिन तय समय पर एक भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ।

एसीबी ने दर्ज किया केस

मालूम हो कि जून 2024 में दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने पूर्व मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं जुलाई 2024 में ईडी ने इसी केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। एसीबी की रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य परियोजनाओं में भारी फंड हेराफेरी, जानबूझकर देरी और संदिग्ध ठेकेदारी प्रक्रियाएं अपनाई गईं।

तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष ने दर्ज कराई थी शिकायत  

गौरतलब हो कि, 22 अगस्त 2024 को दिल्ली विधानसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि परियोजनाओं के बजट में सुनियोजित हेरफेर, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग और ठेकेदारों से मिलीभगत के जरिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया।