राजद ने वोटर लिस्ट से कटे 65 लाख मतदाताओं की मांगी सूची, इलेक्शन कमीशन ने दे दिया टका सा जवाब

New Delhi - बिहार के नए वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए। लेकिन यह वोटर कौन हैं, इसको लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पूरी सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी। अब इस चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने सूची उपलब्ध कराने से मना कर दिया है। साथ ही इसकी वजह भी बताई है.
चुनाव आयोग ने कहा कि एक अगस्त को जिला स्तर पर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदधारकों के साथ बैठक करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सभी राजनैतिक दलों को निर्वाचक सूची की एक हार्ड प्रति एवं एक सॉफ्ट प्रति (छायाचित्र रहित) उपलब्ध करा दी गयी है।
जिनके नाम कटे उनके नाम की सूची भी सौंपी
विधान सभावार एवं मतदान केन्द्रवार प्रारूप पूर्व ऐसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं है, से संबंधित सूची दिनांक 01.08.2025 को राजनैतिक दलों की बैठक में जिला स्तर से उपलब्ध करा दिया गया है।
इससे पहले 18.07.2025 एवं 19.07.2025 को जिला स्तर पर राजनैतिक दलों की बैठक में दिनांक 16.07. 2025 तक गणना प्रपत्र समर्पित नहीं करने वाले निर्वाचकों की सूची हार्ड प्रति में उपलब्ध करायी गयी थी।
वहीं दिनांक 21 एवं 22 जुलाई, 2025 को पूरे राज्य में बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ए० का बैठक आयोजित किया गया था एवं उक्त बैठक में सभी राजनैतिक दलों के बी०एल०ए० से ऐसे निर्वाचकों की मतदान केन्द्रवार सूची भी साझा की गयी थी जिसमें अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित निर्वाचक भी शामिल थे, जिनके द्वारा गणना प्रपत्र उक्त अवधि तक प्राप्त नहीं थे।
आयोग ने बताया कि राज्य स्तर पर भी सभी राजनैतिक दलों की बैठक दिनांक 19.07.2025 को आहूत की गयी थी जिसमें राज्य स्तर से ऐसे निर्वाचकों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था जिनके द्वारा गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया था।
उक्त के आलोक में दिनांक 16.07.2025 तक गणना प्रपत्र समर्पित नहीं करने वाले निर्वाचकों की सूची सॉफ्ट प्रति में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी थी। आपके दल द्वारा भी उक्त सूची की सॉफ्ट प्रति प्राप्त की गयी थी जिसकी प्राप्ति संधारित है।