Voter list rivison - कौन है वह 65 लाख लोग, जिनके नाम वोटर लिस्ट से कट गए, अब होगा सार्वजनिक, चुनाव आयोग को शीर्ष कोर्ट का सुप्रीम आदेश

Voter list rivison - बिहार मतदाता सूची में कटे 65 लाख वोटरों के नाम सार्वजनिक करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है।

Voter list rivison - कौन है वह 65 लाख लोग, जिनके नाम वोटर लि

New Delhi - चुनाव आयोग द्वारा बिहार में नई मतदाता  प्रारुप सूची में 65 लाख वोटरों के नाम काट दिए गए। हालांकि यह लोग कौन हैं, इसकी जानकारी देने से चुनाव आयोग हमेशा से बचता रहा है। लेकिन अब चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए इन सभी 65 लाख वोटरों के नाम को सार्वजनिक  करने को कहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह बिहार की मसौदा मतदाता सूची से बाहर किए गए या हटाए गए लगभग 65 लाख लोगों की लिस्ट, उनके हटाए जाने के कारण सहित, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर सार्वजनिक करे। 

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि सभी पंचायत भवनों और प्रखंड विकास एवं पंचायत कार्यालयों में बूथवार 65 लाख लोगों की सूची भी प्रदर्शित की जाए ताकि लोगों की सूची तक पहुंच हो। 

इससे पहले बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि लिस्ट से हटाए गए 65 लाख नामों में से 22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

अगर 22 लाख लोगों की मृत्यु हुई है, तो बूथ स्तर पर इसका खुलासा क्यों नहीं किया जाता? हम नहीं चाहते कि नागरिकों का अधिकार राजनीतिक दलों पर निर्भर हो।