Fire News: बिल्डिंग में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले, 4 झुलसे, मची अफरा-तफरी
Fire News: बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई हालांकि आग बुझने तक 6 लोग आग की चपेट में आ गए थे। जिनमें से 2 की मौत हो गई।

Fire News: बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में चार लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। मामला राजधानी दिल्ली का है। जहां पूर्वी इलाके ओल्ड गोविंदपुरा में एक मकान में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत के रूप में हुई है।
आग लगने से मचा हड़कंप
वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि मंगलवार रात 8:46 बजे जगतपुरी पुलिस थाने को बंद गली स्थित एक रिहायशी इमारत में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दमकल विभाग की मदद से 10 में से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
दो जिंदा जले
घायल चार लोगों को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तनवीर और नुसरत को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की पहचान खुरेजी खास के कसाईवाली गली निवासी फैजल और आसिफ (18) के रूप में हुई है। दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।