LATEST NEWS

National News: केमिकल टैंकर में ब्लास्ट, 6 की जलकर मौत, जयपुर भीषण हादसे में दर्जनों घायल

टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू-टर्न ले रहा था, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर के कारण टैंकर में रखा केमिकल लीक हुआ और भीषण विस्फोट हो गया।

Blast in chemical tanker
Horrible road accident in front of Ajmer Road- फोटो : Hiresh Kumar

National News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप एक केमिकल से भरे टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की जलकर मौत हो गई और लगभग 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण टैंकर में रखा केमिकल लीक हो गया और आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। जलता हुआ केमिकल 200-300 मीटर तक फैल गया, जिससे कई वाहन और एक पाइप फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई वाहनों में फंसे लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। एक स्लीपर बस भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर केमिकल फैलने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू-टर्न ले रहा था, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर के कारण टैंकर में रखा केमिकल लीक हुआ और भीषण विस्फोट हो गया।प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

Editor's Picks