बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NLU Admission Date: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 3650 सीटों के लिए काउंसलिंग व एडमिशन की तिथि जारी..जानिए पूरा शेड्यूल...

NLU Admission Date: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने 3650 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

 NLU Admission Date
NLU Admission Date - फोटो : social media

NLU Admission Date:  कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने 3650 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्लैट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पांच राउंड में होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग की प्रक्रिया पांच राउंड में पूरी की जाएगी। पहली मेरिट सूची 26 दिसंबर को जारी की जाएगी और छात्र 4 जनवरी तक अपनी सीट को फ्रीज या फ्लोट कर सकते हैं। इसी तरह दूसरी और तीसरी मेरिट सूची क्रमशः 10 जनवरी और 24 जनवरी को जारी की जाएगी।

कहां करें आवेदन

छात्र एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन: 11 से 20 दिसंबर तक

 प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन: 26 दिसंबर

फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान: 26 दिसंबर से चार जनवरी तक

 सेकेंड आवंटन लिस्ट जारी: 10 जनवरी

 फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टिशुल्क का भुगतान: 10 से 16 जनवरी

 थर्ड आवंटन लिस्ट जारी: 24 जनवरी

 फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टिशुल्क का भुगतान: 24 से 30 जनवरी

क्या है फ्रीज और फ्लोट

 यदि कोई छात्र अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट है तो वह उसे फ्रीज कर सकता है। यदि कोई छात्र अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले राउंड के लिए फ्लोट का विकल्प चुन सकता है। वहीं काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को 24 एनएलयू, एक निजी विश्वविद्यालय और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेजों में पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।

Editor's Picks