NEW DELHI - संसद के शीतकालीन सत्र में कल कुछ बड़ा होने जा रहा है। केंद्र सरकार कल संसद में महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। जिसको लेकर भाजपा के सभी सांसदों को कल संसद में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इसको लेकर पार्टी की तरफ व्हीप जारी किया गया है। माना जा रहा है कि कल संसद में वन नेशन वन इलेक्शन का बिल प्रस्तुत किया जा सकता है
संसद के पार्टी के मुख्य सचेतक डा. संजय जायसवाल ने व्हीप जारी करते हुए भाजपा के सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान संसद में महत्वपूर्ण विधायी कार्य पर चर्चा और उसे पारित किया जाना है। जिसमें सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
वन नेशन वन इलेक्शन
बता दें कि संसद में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार प्रस्ताव ला सकती है। केंद्रीय कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद इसे संसद में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाना है। मोदी सरकार इसी सत्र में बिल को पारित कराने की कोशिश में है।
रिपोर्ट - धीरज सिंह