बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RG Kar misdeed murder case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सुप्रीम कोर्ट की फिर से सुनवाई, संजय राय के उम्रकैद के फैसले को दी गई है चुनौती

आरजी कर दुष्कर्म-हत्या मामले में आज चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कोलकाता की विशेष अदालत द्वारा इस मामले में दोषी करार दिए गए संजय राय के आजीवन कारावास के फैसले को चुनौती दी है।

RG Kar misdeed murder case
आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामला- फोटो : Social Media

RG Kar misdeed murder case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फिर से सुनवाई करेगा। इस मामले में निचली अदालत ने दोषी संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इस सजा को चुनौती देते हुए उसे मृत्युदंड देने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में कोलकाता पुलिस के एक सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया था। निचली अदालत ने संजय राय को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए दोषी को मृत्युदंड दिए जाने की संभावना पर विचार करने के लिए सहमति दे दी। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

सुप्रीम कोर्ट का रुख

सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह इस मामले की सुनवाई को बंगाल के बाहर स्थानांतरित नहीं करेगा। हालांकि, अब जब राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की है, तो कोर्ट इस मामले पर फिर से विचार करेगा।

पीड़ित परिवार की मांग

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल थे और सीबीआई ने उचित जांच नहीं की। परिवार ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

दोषी की मां का बयान

दोषी संजय राय की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, फिर चाहे वह कोई भी सजा क्यों न हो।


Editor's Picks