दिल्ली एम्स से 19 दिन बाद डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव,अब इस दिन सिंगापुर के डॉक्टर करेंगे चेक-अप

डेस्क: राजद सुप्रीमो लालू यादव आखिरकार डॉक्टरों की निगरानी के बाद दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है. 19 दिनों की डॉक्टरों की निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. बीते 2 अप्रैल को दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव 4 मई के बाद पटना लौटेंगे. दरअसल मिल रही जानकारियो के अनुसार 4 मई को सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का दिल्ली में ही रूटीन चेक-अप करेंगे. उसके बाद ही लालू यादव के पटना लौटने का कार्यक्रम तय किया जायेगा.
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव
पिछले साल लालू प्रसाद की मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुई थी. 2014 में उन्होंने उसी अस्पताल में छह घंटे लंबी महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. जुलाई 2024 में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. दिसंबर 2022 में, पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी.