Rakhi Special train - इस साल रक्षा बंधन में बहनों के हाथों राखी बंधवा सकेंगे दूसरे राज्यों में रहनेवाले यूपी-बिहार-झारखंड के लोग, रेलवे ने चलाई इतनी स्पेशन ट्रेनें

Rakhi Special train - राखी पर बिहार-यूपी आनेवाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जल्द इसकी समय सारिणी जारी की जाएगी।

Rakhi Special train - इस साल रक्षा बंधन में बहनों के हाथों र

New Delhi - राखी में दूसरे राज्यों में रहनेवाले यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य पूर्वी  राज्यों में रहनेवाले लोगों को घर आने में इस साल कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने राखी और 15 अगस्त को देखते हुए उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। जहां अधिकतर नियमित चलने वाली ट्रेनों की सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे की यह पहल हजारों यात्रियों को राहत दे सकती है।

जल्द जारी होगा टाइम टेबल

उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर बढ़ती यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रूट प्लानिंग की जा रही है। आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। 

बता दें कि दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। इन्हीं क्षेत्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना पर काम चल रहा है।

रेगुलर ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी बोगियां

रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी प्लानिंग की जा रही है। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो पहले बुकिंग नहीं करवा पाए है या जिनका टिकट वेटिंग में है। रक्षाबंधन बड़ा त्योहार है। 

महिलाओं के लिए ट्रेन में मौजूद रहेगी सुरक्षा टीम

बड़ी संख्या में महिलाएं इस दिन ट्रेनों में अकेले यात्रा करती हैं, इसलिए हमारी कोशिश है कि उन्हें पूरी सुरक्षा व सहयोग मिले। इसलिए महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक, महिला आरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है। 

वहीं ऑपरेशन मेरी सहेली को और ज्यादा सक्रिय किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षाकर्मी महिला यात्रियों से संवाद करेंगी, उनकी समस्याएं सुनेंगी व उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने का प्रयास करेंगी। इससे महिलाएं सुरक्षित व सुखद सफर का अनुभव करेंगी।

स्टेशन पर चौकसी
 रक्षाबंधन के इस त्योहार के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों व रेल सेवकों की तैनाती की जा रही है। स्टेशन पर विशेष निगरानी के तहत सभी प्लेटफार्म व ट्रेन बोर्डिंग एरिया पर चौकसी रखी जाएगी, जिससे अव्यवस्था या किसी तरह की घटना की स्थिति न उत्पन्न न हो।