Plastic gloves in sandwich: ऑनलाइन फूड ऑर्डर बना खतरा, सैंडविच में निकला प्लास्टिक का दस्ताना, उपभोक्ता ने शेयर की तस्वीर
Plastic gloves in sandwich:ऑनलाइन फूड डिलिवरी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।.....

N4N डेस्क: ऑनलाइन फूड डिलिवरी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-45 में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सतीश सरावगी ने एक नामी ऐप से सैंडविच ऑर्डर किया, लेकिन खाने का पहला ही कौर उनके लिए हैरानी और गुस्से की वजह बन गया।
26 अगस्त को ऑर्डर किए गए इस खाने में जैसे ही सतीश ने ब्रोकली, कॉर्न और बेसिल पेस्टो सैंडविच (सॉरडो बागुएट) का एक टुकड़ा खाया, अंदर से प्लास्टिक का पूरा दस्ताना निकला। यह देखकर वे हक्का-बक्का रह गए।
ऑर्डर की कीमत 712 रुपये थी, जिसमें एक और सैंडविच (स्मोक्ड कॉटेज चीज और पेपर) भी शामिल था।
सतीश ने घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फूड डिलिवरी कंपनी और रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनकी पोस्ट वायरल होते ही लोगों में खाद्य सुरक्षा और रेस्तरां की लापरवाही को लेकर गुस्सा देखा गया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा:"नमस्ते सतीश, यह सुनकर हमें बहुत धक्का लगा है। हम सोच भी नहीं सकते कि यह आपके लिए कितना निराशाजनक रहा होगा। कृपया हमें कुछ समय दें, ताकि हम रेस्टोरेंट पार्टनर से बात कर सकें। हम आपसे आगे बात करेंगे।"
यह घटना फिर एक बार ऑनलाइन फूड डिलिवरी और रेस्टोरेंट हाइजीन स्टैंडर्ड्स पर सवाल खड़े कर रही है।खाने में दस्ताने का निकलना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी है।
ग्राहक अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या FSSAI और प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया आश्वासनों तक सीमित रह जाएगा।