LATEST NEWS

गज़ब! पद्मश्री किसी और को बधाई किसी और को... मामला पंहुचा कोर्ट

उड़ीसा हाईकोर्ट ने अंतर्यामी मिश्रा नाम के दो व्यक्तियों को 24 फ़रवरी को तलब किया है, दोनों ने दावा किया है कि उन्हें 2023 में पद्म श्री पुरस्कार मिलना सही है।

गज़ब! पद्मश्री किसी और को बधाई किसी और को... मामला पंहुचा कोर्ट
पद्मश्री किसी और को बधाई किसी और को- फोटो : Google

N4N डेस्क : कहानी बिलकुल फ़िल्मी है. अमूमन यह फिल्मो में देखने को मिलाता है की पुरस्कार किसी और को मिलता है और उसका हमनाम मंच पर पहुचकर उक्त पुरस्कार पर हक़ जमा लेते है. लेकिन जब ऐसा ही कुछ दावा किया जाए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के बाबत जो हर साल उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करते है.


दरअसल, ओड़िसा से एक हैरान करने वाले मामले में एक ही नाम के दो लोगों ने 2023 में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने का न केवल दावा किया है  बल्कि बाकायदा इस मामले को लेकर एक शख्स ने उड़ीसा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा दिया है. इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दोनों को 24 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश जारी कर दिया है.  

विदित हो की  वर्ष 2023 पद्म श्री पुरस्कार सूची में ओडिशा के ‘श्री अंतर्यामी मिश्रा’  नाम का उल्लेख किया गया जो साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए पदम पुरस्कारों खातिर शामिल किया. लेकिन अंतर्यामी मिश्रा नाम के एक पत्रकार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त कर लिया. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके नाम से एक पूर्व पत्रकार ने धोखाधड़ी से यह पुरस्कार हासिल किया है. वे खुद डॉक्टर और ओडिया साहित्यकार हैं और जिन्होंने अपनी नाम से 29 किताबें प्रकाशित की हैं.

Editor's Picks