Pawan singh news पवन सिंह की भाजपा में हो गई वापसी, जेपी नड्डा से मिलने के बाद बोले हम साथ हैं, बिहार चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान

Pawan singh news - पवन सिंह की भाजपा में वापसी तय हो गई है। आज उन्होंने पहले उपेंद्र कुशवाहा, फिर अमित शाह और अंत में जेपी नड्डा से मुलाकात की।

Pawan singh news पवन सिंह की भाजपा में हो गई वापसी, जेपी नड्

New Delhi - मंगलवार को बिहार की राजनीति की सबसे बड़ी खबर पावर स्टार पवन सिंह से  जुड़ी हुई है। जिनकी अब अधिकारिक  रूप से भाजपा में वापसी हो गई है। मंगलवार को जेपी नड्डा से मिलने के बाद पवन सिंह ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही बिहार चुनाव लड़ने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है
 पवन सिंह ने भाजपा में वापसी को लेकर कहा   कि वह पार्टी से कभी अलग ही नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि  हम साथ है।

बिहार चुनाव पर बोले

वहीं बिहार चुनाव लड़ने को लेकर भी पवन सिंह ने साफ कर दिया कि यह आनेवाला समय बताएगा। हालांकि पवन सिंह ने यह नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन जो खबरे सामने आई है उसके अनुसार पवन सिंह का चुनाव लड़ना लगभग  निश्चित है। खुद अमित शाह इसको लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।