बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को दिखाया आइना, कहा- संविधान के 75वें वर्ष का उत्सव मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र विशेष है क्योंकि यह संविधान की 75वीं वर्षगांठ का अवसर है।

National News
पीएम मोदी ने विपक्ष को दिखाया आइना- फोटो : social Media

Parliament Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि यह सत्र विशेष है क्योंकि यह संविधान की 75वीं वर्षगांठ का अवसर है।पीएओम मोदी ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने संविधान के निर्माण में गहन विचार-विमर्श किया था।उन्होंने कहा कि संसद और सांसद संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं, और स्वस्थ चर्चा आवश्यक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।जनता ऐसे लोगों के व्यवहार को देखती है और समय आने पर उन्हें सजा देती है।

उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी का काम है कि वे नई पीढ़ियों को तैयार करें।80-90 बार नकारे गए लोग संसद में चर्चा नहीं होने देते और लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते।ये लोग जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते, इसलिए बार-बार नकारे जाते हैं।

पीएम मोदी के कहा कि देश 2025 के स्वागत की तैयारी में उत्साह से लगा हुआ है।पीएम मोदी ने स्वस्थ चर्चा में अधिकतम योगदान देने की अपील की।संसद का यह सत्र लोकतंत्र के लिए एक उज्जवल अवसर है।संविधान सदन में संविधान के 75वें वर्ष का उत्सव मनाया जाएगा।माहौल शीतकालीन सत्र के अनुरूप रहेगा।पीएम मोदी ने लोकतंत्र की भावना को बनाए रखने पर जोर दिया।

Editor's Picks