Seema Haider : सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की मोदी सरकार से बड़ी मांग, 'मुझे भी दें भारतीय नागरिकता', नहीं तो....
Seema Haider : सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने मोदी सरकार से बड़ी अपील कर दी है। साथ ही सीमा हैदर को लेकर भी बड़ी मांग की है। गुलाम हैदर ने कहा कि उसके सभी बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए और....

Seema Haider : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ कर जाने का आदेश दे दिया है। वहीं इस आदेश के जारी होते ही लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या अवैध तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर भी वापस पाकिस्तान जाएंगी। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसी बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने भारत सरकार से बड़ी अपील कर दी है। उन्होंने कहा है कि सीमा हैदर को जेल में डाल दें और उनके चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए।
गुलाम हैदर की भारत सरकार से अपील
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रहीं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सीमा के पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर भारत सरकार से अपील की है कि उसके बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए। गुलाम हैदर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने सीमा हैदर को जेल में डालने और अपने चार बच्चों को डिपोर्ट करने की मांग दोहराई।
चारों बच्चों को भेजा जाए पाकिस्तान
गुलाम हैदर ने भारत सरकार द्वारा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि जब वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया जा सकता है, तो अवैध रूप से घुसी सीमा हैदर पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील करते हुए कहा, "सीमा हैदर बिना वीजा के भारत घुसी है। उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उसके चार बच्चे मासूम हैं और पाकिस्तानी नागरिक हैं, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जाए।"
सीमा हैदर पर कार्रवाई ना करने से जाएगा गलत संदेश
वीडियो में गुलाम ने यह भी आरोप लगाया कि अगर सीमा के बच्चों को भारत की नागरिकता दी जा रही है, तो पहले उनके पिता यानी गुलाम हैदर को नागरिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वालों के साथ नरमी बरतने से गलत संदेश जाएगा कि बिना वीजा के भारत आना ज्यादा फायदेमंद है। पहलगाम हमले पर दुख जाहिर करते हुए गुलाम हैदर ने पाकिस्तान का बचाव भी किया। हैदर ने कहा कि, "हमले से हमें भी दुख और अफसोस है, लेकिन बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। जांच के बिना दोषारोपण से दोनों देशों के बीच भाईचारा बिगड़ता है।"