इन पांच सीटों पर फसा पेंच! सीट शेयरिंग पर नित्यानंद राय के साथ चिराग पासवान की बैठक ख़त्म,जानिए कौन सी है वो सीटें!
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग को लेकर NDA में बैठकों का दौर जारी है. लेकिन इन 5 सीटों पर अड़े चिराग पासवान

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (बीजेपी) और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बीच हुई एक महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है।लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान गोविंदगंज,लालगंज, दानापुर, मटिहानी और बखरी विधानसभा की सीटों पर किसी तरह से समझौता करने को तैयार नहीं है। इन पांच विधानसभा सीटों को हर हाल में अपने पाले में चाहते है। एलजेपी (रामविलास) के दावे से एनडीए के भीतर असमंजस बढ़ गया है क्योकि ये सीटें वर्त्तमान भाजपा और जदयू के खाते में है।
ये बात अलाग है कि बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से कहा कि बातचीत "सकारात्मक" रही है। नित्यानंद राय ने मुस्कुराते हुए कहा, "हम दोनों के चेहरे की मुस्कुराहट सब कहानी बता रही है। समय से चिराग जी सबकुछ बता देंगे।" चिराग पासवान ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बाकी की चीजें बैठकर आराम से बताई जाएंगी।
क्या खत्म हुई नाराजगी?
जब नित्यानंद राय से चिराग पासवान की 'नाराजगी' खत्म होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने चिराग पासवान को उनकी गाड़ी तक छोड़ा और उनके बैठने तक खड़े रहे, जो सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
26 सीटों पर बात फाइनल?
सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान को 26 सीटों का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो गया है। इसमें 23 विधानसभा सीटें, 2 MLC और 1 राज्यसभा सीट शामिल हो सकती है। माना जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को चिराग पासवान को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और शुक्रवार (10 अक्टूबर) तक सीट शेयरिंग का मसला पूरी तरह से सुलझ जाने की उम्मीद है।
आगे क्या? सीट बंटवारे की चर्चा के बीच, एलजेपी (रामविलास) ने 10 अक्टूबर शुक्रवार को दिल्ली में अपने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है, ऐसे में एनडीए के लिए जल्द ही यह मुद्दा सुलझाना आवश्यक है।