Bihar Election 2025: अमित शाह से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा को बीच रास्ते से ही होना पड़ा वापस, गृह मंत्री से नहीं हुई मुलाकात, जानिए वजह
Bihar Election 2025: अमित शाह से मिलने के लिए उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एयरपोर्ट से उनके आवास के लिए रवाना हुए थे लेकिन शाह और कुशवाहा की मुलाकात नहीं हो सकी....पढ़िए आगे...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए में खींचातानी खुलकर सामने आने लगी है। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाराज हैं। बीते दिन उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है। जिसके बाद से ही एनडीए में टूट की खबर सामने आने लगी थी। वहीं आज यानी 15 अक्टूबर को कुशवाहा ने रालोमो पार्टी की आपात बैठक बुलाई थी। लेकिन सुबह सुबह उन्हें दिल्ली रवाना होना पड़ा।
शाह से नहीं मिले कुशवाहा
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबर की हाई कमान तक पहुंची तो आनन फानन में उन्हें दिल्ली बुलाया गया। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उपेंद्र कुशवाहा को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के सुर बदले बदले नजर आएं। वहीं ताजा मिली खबर की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात नहीं हो सकी है। उपेंद्र कुशवाहा एयरपोर्ट से अमित शाह के आवास के लिए रवाना हुए थे तभी उन्हें बीच रास्ते से वापस होना पड़ा।
इस कारण होना पड़ा वापस
बताया जा रहा है कि उस समय अमित शाह आवास पर मौजूद नहीं थे ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा को बाद में बुलाया जाएगा। गौरतलब हो कि बीती रात कुशवाहा ने कहा था कि, इस वक्त एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। कुशवाहा की नाराजगी की बड़ी वजह महुआ विधानसभा सीट बताई जा रही है। यह सीट अब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के खाते में चली गई है, जिससे रालोसोपा खेमें में असंतोष बढ़ गया है।
सब कुछ ठीक हो जाएगा
पटना एयरपोर्ट पर इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानंद राय ने बड़ा बयान भी दिया। उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, दिल्ली जा रहे हैं। ये जो कुछ भी तय हो रहा है इसके संबंध में विमर्श का कुछ मुद्दा बाकी है इसी को लेकर जा रहे हैं और सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस उम्मीद और विश्वास के साथ जा रहे हैं। नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कुशवाहा ने अपनी बातों को दोहराया।