WhatsApp ने भारत के 98 लाख से ज्यादा अकाउंट्स ने किए बैन, चौंकाने वाली वजह आई सामने, देख लीजिए कहीं आपका भी तो नहीं...

WhatsApp ने भारत के 98 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। WhatsApp ने ये कदम क्यों उठाया है आइए जानते हैं...

WhatsApp अकाउंट्स बैन
98 लाख अकाउंट्स बैन - फोटो : social media

N4N Desk: देशभर में WhatsApp की लोकप्रियता है। दूर बैठे किसी भी परिवार की सदस्य या दोस्तों से बातचीत करने और उनको अपनी पास महसूस करने के लिए WhatsApp एक आसान जरिए है। लेकिन क्या हो जब WhatsApp की स्वामित्व मेटा आपकी WhatsApp ही बैन कर दे है ना चौंकाने वाली बात, जी है WhatsApp ने भारत में 98 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है, अब यह कार्रवाई क्यों की गई है और इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं....

98 लाख अकाउंट्स बैन

दरअसल, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जून 2025 में भारत में 98 लाख से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। कंपनी ने यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग, स्पैम और हानिकारक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की है। इस फैसले को यूज़र सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सस्पेंड किए गए अकाउंट्स में से 19 लाख से अधिक अकाउंट्स को प्रोऐक्टिव रूप से, यानी किसी यूज़र की शिकायत के बिना ही, प्लेटफॉर्म की निगरानी प्रणाली द्वारा बैन किया गया।

जून में 1,001 मामलों में हुई कार्रवाई 

WhatsApp की मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 में कंपनी को कुल 23,596 यूज़र्स की शिकायतें प्राप्त हुईं। ये शिकायतें अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील्स और प्रोडक्ट से जुड़ी तकनीकी समस्याओं से संबंधित थीं। इन शिकायतों की जांच के बाद WhatsApp ने 1,001 मामलों में आवश्यक कार्रवाई भी की।

तीन चरणों में होता है जांच 

WhatsApp ने बताया कि उनका एंटी-अब्यूज़ सिस्टम तीन प्रमुख चरणों पर यूज़र के अकाउंट रजिस्ट्रेशन के समय, संदेश भेजने के दौरान और नेगेटिव फीडबैक मिलने पर (जैसे रिपोर्ट या ब्लॉक किया जाना) पर नजर रखता है। इन ऑटोमैटेड निगरानी टूल्स के साथ विशेषज्ञों की एक टीम भी कार्यरत है, जो जटिल मामलों की समीक्षा करती है और सिस्टम की सटीकता बढ़ाने में मदद करती है।

कंपनी का स्पष्ट बयान 

कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह यूज़र्स की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और यही वजह है कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और यूज़र फीडबैक के संयोजन से सुरक्षा उपायों को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। WhatsApp का मानना है कि किसी भी नुकसान को होने से पहले रोकना अधिक प्रभावी होता है।  यह कार्रवाई दर्शाती है कि WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को दुरुपयोग-मुक्त रखने के लिए लगातार सक्रिय और प्रतिबद्ध है।