Bhagalpur Ganga Ghat: माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आस्था और विश्वास से ओतप्रोत भक्त सुबह से ही गंगा तट पर जुटने लगे। सूर्य की किरणों के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, पिपली धाम घाट, मुसहरी घाट और बटेश्वर घाट जैसे प्रमुख स्नान स्थलों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाकर अपने परिवार, समाज और देश के लिए मंगलकामनाएं कीं।
एक ओर श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठान में मग्न थे, तो दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। नगर निगम द्वारा सफाई और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे भक्तों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। गंगा किनारे गंदगी और अव्यवस्था के बीच भी श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को बनाए रखा।
एसडीआरएफ और आपदा मित्र की टीम किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क थी, लेकिन नगर निगम की उदासीनता ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवारों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण के लिए प्रार्थनाएं कीं। घाटों पर भजन-कीर्तन गूंज रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कई श्रद्धालु पूजा के बाद गंगाजल अपने घर ले जाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, नगर निगम की लापरवाही के चलते श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी आस्था के आगे ये कठिनाइयाँ भी छोटी पड़ गईं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पवित्र अवसर के दौरान सामने आई कमियों से सबक लेकर आने वाले पर्वों पर बेहतर व्यवस्था कर पाता है या नहीं।
रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप