Bihar School News : पटना के प्रसिद्ध लिमरा स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी. पटनासिटी के प्रसिद्ध स्कूल लिमरा कॉन्वेंट का गुरुवार को आठवां एनुअल फंक्शन डे मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नम्बर 57 के निगम पार्षद गायत्री देवी मौजूद रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।अगर बात सबसे बेस्ट परफार्मेंस की करे तो छोटे छोटे बच्चों के द्वारा किया गया डांस सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर स्कूल के सारे शिक्षक औऱ शिक्षिका के साथ साथ समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर लिमरा कॉन्वेंट के डायरेक्टर सैय्यद खुर्शीद अली ने बताया कि लिमरा ग्रुप ऑफ एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित लिमरा कॉवेन्ट स्कूल का आज 8वा वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चों के नामांकन के बाद बच्चों में शिक्षा के साथ साथ उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी निखारने के काम किया जाता है।
स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने बाले बच्चों को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वे देश में कहीं भी रहें वे अपनी शिक्षा और प्रतिभा के बदौलत अपना औऱ देश का नाम रौशन कर सकें. इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।