Bihar Board 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले दस जिलों के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव अपरिहार्य कारणों से किए गए हैं। कुल मिलाकर 11 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। समिति ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि इन नये परीक्षा केंद्रों का पुनर्निधारण कर दिया गया है और यह जानकारी समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है।
बदले गए परीक्षा केंद्र
यह बदलाव मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सिवान जिलों में हुआ है। परीक्षा केंद्रों में बदलाव के बाद बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को नए सिरे से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का आग्रह किया है। नए प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेवासइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
इन परीक्षा केंद्र को बदला गया
प्लस टू हाई स्कूल नवागढ़ही (मुंगेर)
बीएनके कॉलेज बरौनी (बेगूसराय)
डीएवी पब्लिक स्कूल आजाद ब्लॉक (लखीसराय)
संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा (शेखपुरा)
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर)
एसआरटीएसआर सेकेंडरी स्कूल मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर)
महनार संत जोसेफ पब्लिक स्कूल (वैशाली)
लेवाना पब्लिक स्कूल पूर्वी चंपारण (पूर्वी चंपारण)
कार्मेल स्कूल बक्सर (बक्सर)
प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय गया (गया)
बैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सिवान (सिवान)
संशोधित प्रवेश पत्र जारी
समिति ने बताया कि संशोधित मूल प्रवेश पत्र अब वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वे अपने विद्यालय प्रधान से हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे।
समस्या समाधान के लिए संपर्क
यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वे ई-मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं- ई-मेल: [email protected]। इसके अलावा, परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9431057268, उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 7979815223, और प्रशाखा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9661704660 पर भी संपर्क किया जा सकता है।