Bihar Education News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, बिहार के इस शिक्षा बोर्ड का किया पुनर्गठन, जदयू नेता बने अध्यक्ष और एमएलसी को बनाया सदस्य
शिक्षा विभाग ने सलीम परवेज को मदरसा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बनाया है. मदरसा शिक्षा बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए पदेन सदस्यों और सदस्यों की सूची जारी की गई है, जो इस प्रकार है.

Bihar News: बिहार सरकार ने मदरसा शिक्षा बोर्ड का पुनर्गठन किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सलीम परवेज को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त पदेन सदस्यों और सदस्यों के नाम की भी घोषणा की गई है. अधिसूचना के अनुसार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1981 की धारा-5 एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (संशोधन) अधिनियम, 2024 की धारा-2 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना का पुनर्गठन तीन वर्षों से अनधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक अध्यक्ष और अन्य स्दसयों को नियुक्त किया गया है।
सलीम परवेज के अध्यक्ष के अतिरिक्त . निदेशक/विशेष निदेशक या कोई अन्य पदाधिकारी जिसे धार्मिक, भाषाई अल्पसंख्यक अथवा प्राच्य शिक्षा हेतु शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई हो वे पदेन सदस्य होंगे. इसी तरह मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना में उर्दू विभागाध्यक्ष अथवा समकक्ष पद धारण करने वाला व्यक्ति भी पदेन सदस्य होंगे. प्राचार्य (प्रिंसिपल), मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा, पटना, अध्यक्ष, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना और अध्यक्ष, बिहार शिया वक्फ बोर्ड, पटना भी पदेन सदस्य बनाया गए हैं.
सदस्य के तौर पर मो. खालिद अनवर, शब्बीर अहमद, अब्दुल कैयूम, खुर्शीद अनवर, मो. इजहार अशरफ, मो. निजामुद्दीन अंसारी शामिल किये गए हैं. दरअसल, अध्यक्ष बनाए गए सलीम परवेज जदयू के ही नेता हैं.
वंदना की रिपोर्ट