Bihar Matric Exam: 5 हजार लड़कियों के बीच इकलौता लड़का दे रहा है मैट्रिक की परीक्षा, देखकर इस कारण हंसती हैं लड़कियां

Bihar Matric Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में 5 हजार छात्राओं के बीच एक छात्र परीक्षा दे रहा है।...

Bihar Matric Exam

Bihar Matric Exam:  बिहार में चल रही मैट्रिक परीक्षा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गया जिले के शेरघाटी स्थित एसएमएसजी कॉलेज में एक छात्र, रॉकी कुमार, 5 हजार छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने को मजबूर है।

दरअसल, रॉकी कुमार ने जब परीक्षा फॉर्म भरा था, तो उन्होंने नाम और लिंग में गलती कर दी थी। उनके एडमिट कार्ड में रॉकी कुमार की जगह रॉकी कुमारी और लिंग में मेल की जगह फीमेल लिखा हुआ है।

NIHER

इस गलती के कारण रॉकी कुमार का परीक्षा केंद्र शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में पड़ा है, जहां लगभग 5 हजार छात्राओं का परीक्षा केंद्र है। रॉकी कुमार आमस प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं और राजकीयकृत हाई स्कूल आमस के छात्र हैं। उनके विद्यालय के सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र गया शहर में है, लेकिन रॉकी कुमार का परीक्षा केंद्र शेरघाटी में है।

Nsmch

इस मामले में रॉकी कुमार का कहना है कि वह रोजाना असहज महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरते समय लिंग चुनने के लिए कॉलम बने होते हैं। एक मेल, दूसरा फीमेल और तीसरा अन्य का रहता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेल में टिक न लगाकर फीमेल में टिक लगा दिया था। उसके बाद डमी एडमिट कार्ड भी जारी हुआ, लेकिन उसमें भी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण उनके मेन एडमिट कार्ड में फीमेल ही रह गया।अब रॉकी कुमार को छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार