LATEST NEWS

Bihar Teacher News: समर और एक्सट्रा क्लासेज की 'छुट्टी', गर्मी में कक्षाएं स्थगित करने की शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Bihar Teacher News: शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ...

Bihar Teacher News
समर और एक्सट्रा क्लासेज की 'छुट्टी- फोटो : social Media

Bihar Teacher News: बिहार में बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा लिया गया है, जिन्होंने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों की सेहत और उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

बिहार में हाल के दिनों में भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने की कई घटनाएं सामने आई थीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, जिससे बच्चों को राहत मिल सके। इसके परिणामस्वरूप, 30 मई से 8 जून तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि वे विकास के बड़े कार्य नहीं करा सकेंगे। यह अधिकार उनके पास अब नहीं रहेगा। जिलाधिकारी के स्तर से या फिर मुख्यालय स्तर से ही ऐसे कार्य होंगे।

इसके साथ ही, विद्यालयों में छोटे-मोटे कार्यों के लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि, बड़े विकास कार्य जिलाधिकारी या मुख्यालय स्तर से ही किए जाएंगे।


Editor's Picks