Bihar Teacher News मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के एक स्कूल में सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इस मामले में, एक महिला हेड मास्टर और एक शिक्षक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में, दोनों सरकारी राशि के बंदरबांट को लेकर आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे। यह खबर News4Nation द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी।खबर दिखाए जाने के एक हफ्ते के भीतर, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पूरे मामले की जांच करवाई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद, दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित शिक्षकों के नाम हैं श्रीमती कुमारी रंजू और श्री पप्पू कुमार। दोनों राजकीय मध्य विद्यालय नेकनामा में कार्यरत थे। उन पर ₹5000 का लेनदेन करने, बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज करने, मध्याह्न भोजन की राशि का दुरुपयोग करने, विद्यालय का संचालन ठीक से न करने और शिक्षकों के बीच गुटबाजी करने के आरोप हैं।जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए गए। दोनों शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया था।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनापुर द्वारा दोनों शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच के बाद, उनके कृत्यों को अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्व का निर्वहन न करना और शिक्षक आचरण संहिता के विपरीत माना गया।वायरल वीडियो को जांच में सही पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति प्रोन्नति एवं स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली) 2020 के नियम 18 के अनुसार दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई मीनापुर द्वारा जारी किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र मीनापुर होगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। दोनों शिक्षकों के खिलाफ अलग से आरोप पत्र भी तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा