LATEST NEWS

Bihar Teachers News: मध्यान भोजन योजना में अब लूट नहीं मचा पाएंगे प्रधानाध्यापक ! ACS एस सिद्धार्थ का बड़ा आदेश, हर दिन करना होगा यह काम

सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना में भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य मामलों को लेकर होने वाली गड़बड़ी की शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसे लेकर सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है.

mid day meal scheme in Bihar
mid day meal scheme in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar Teachers News: बिहार के स्कूलों में मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुधारने और प्रधानाध्यापक की मध्यान भोजन के नाम पर लूट की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश निकाल दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसे लेकर बुधवार को एक अहम निर्देश जारी किया. साथ ही इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है. 


नए निर्देश में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद शिक्षा विभाग का यह बड़ा निर्णय हुआ है. इसके तहत अब सभी स्कूलों के हेड मास्टर, प्रभारी हेड मास्टर के साथ-साथ सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर होगा. इसमें एक प्रमाण पत्र बनेगा और वह हर दिन बनेगा उसे पर सभी लोगों का सिग्नेचर होगा. अगर कोई भी शिक्षक उस दिन के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की संख्या से सहमत नहीं है तो वह भी सिग्नेचर करेगा और कारण बताएगें. 


शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि अब बिना इस प्रमाण पत्र के किसी भी प्रधानाध्यापक को कोई भी भुगतान नहीं होगा. सभी शिक्षकों का सिग्नेचर प्रमाण पत्र पर आवश्यक है. साथ ही जो टीचर प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं नहीं करेंगे उसे दिन वह अनुपस्थित माना जाएगा. इसे लेकर  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया है.


स्कूलों में मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए इस प्रमाण पत्र को बेहद अहम माना जा रहा है . इसमें विद्यालय का नाम, छात्रों की विभिन्न कक्षाओं में उपस्थिति, मध्यान भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या, शुक्रवार को अंडा खाने वाले बच्चों की संख्या, शुक्रवार को ही मौसमी फल खाने वाले बच्चों की संख्या दर्ज करनी होगी. वहीं स्कूल के सभी शिक्षक हस्ताक्षर करेंगे कि उनके सामने भोजन परोसा गया. अगर भोजन की गुणवत्ता से शिकायत है तो उसका भी कारण दर्ज करना होगा. 


Editor's Picks