NEW DELHI - CBSE बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी है। जिसको लेकर छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इन परीक्षाओं में करीब 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं अब बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
यूनिफॉर्म में आना होगा परीक्षा देने
विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा। साथ ही सीबीएसइ की ओर से जारी किये गये एडमिट कार्ड और स्टेशनरी आइटम के अलावा स्कूल के पहचान पत्र को ले जाना होगा। बोर्ड ने एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा के नाम, विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम, परीक्षा केंद्र के नाम, एडमिट कार्ड आइडी, दिव्यांग श्रेणी की जानकारी को उपलब्ध कराया है।
खुद कर लें एडमिट कार्ड की जांच
बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थी और माता-पिता को एडमिट कार्ड में दिये गये विवरणों की जांच करनी चाहिए। फोटो सहित विवरणों की पुष्टि करने के बाद माता-पिता व विद्यार्थियों को हस्ताक्षर करना होगा।
एक दिन पहले जाकर देख लें अपना सेंटर, समय का लगाएं अनुमान
CBSE ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह दस बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, इसलिए उन्हें समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सीबीएसइ ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तिथि से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाकर उसे देखने की सलाह दी है। इससे वह परीक्षा के दिनों में सुबह दस बजे से पहले वहां पहुंच सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रहेगी रोक
बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा।