BIHAR INTERMEDIATE EXAM: इंटर की परीक्षा के दौरान कुछ छात्राओं को उनके माता-पिता के नाम पूछकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बिहार इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा के दौरान मसौढ़ी के श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल में छात्राओं से उनके माता-पिता के नाम पूछकर और फोटो का मिलान करके ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
गुरुवार को एक परीक्षार्थी के बदले दूसरे के परीक्षा देने का मामला सामने आने के बाद, शुक्रवार को सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन जांच अभियान चलाया।
एक दंडाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को एक लड़की किसी दूसरे के बदले में फोटो मिसमैच कर एडमिट कार्ड में परीक्षा दी थी। इसलिए, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी महिला परीक्षार्थियों से उनके माता-पिता का नाम पूछा जा रहा है।
मसौढ़ी अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र केवल लड़कियों के लिए बनाए गए हैं, जहां 4122 महिला परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रही हैं।