Bihar School News:सरकारी स्कूलों की बदली तस्वीर,डॉ एस सिद्धार्थ और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई, लोग करने लगे तारीफ

Bihar School News:सरकारी विद्यालयों की सफलता यह साबित करती है कि जब शिक्षक टीम संकल्पित हो, तो सरकारी स्कूल भी प्रगति और गुणवत्ता की नई मिसाल कायम कर सकते हैं।

Bihar School News
डॉ एस सिद्धार्थ और शिक्षकों की मेहनत से सरकारी स्कूलों की बदली तस्वीर- फोटो : social Media

Bihar School News:कहते हैं कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो बदलाव असंभव नहीं। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा अहीर टोली और मध्य विद्यालय मांझा। कभी साधारण सरकारी स्कूल रहे ये दोनों संस्थान आज गोपालगंज के मांझा प्रखंड में अन्य स्कूलों के लिए मिसाल बन चुके हैं।

दोनों स्कूलों में हुई शानदार व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कारण ग्रामीण परिवेश में भी बच्चों और अभिभावकों की पहली पसंद बन गए हैं। परिसर में रंग-बिरंगे फूल, बागवानी और आकर्षक पेंटिंग हर आगंतुक को मोहित करती है।

दोनों स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। वाटर स्टेशन, रैंप और वेस्टर्न शौचालय, आधुनिक किचन और स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशाला और छात्राओं के लिए पैड बैंक,सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली है।

सभी छात्र निर्धारित ड्रेस कोड में स्कूल आते हैं। स्कूल का अनुशासन और शिक्षण स्तर किसी निजी विद्यालय की तरह है।सीसीटीवी और बायोमेट्रिक सिस्टम से शिक्षकों की उपस्थिति स्वतः दर्ज होती है, जिससे समयपालन सुनिश्चित होता है।

किताबों के साथ-साथ कंप्यूटर और एलईडी टीवी के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाती है, ताकि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का पूर्ण विकास हो।

दोनों विद्यालयों की सफलता यह साबित करती है कि जब शिक्षक टीम संकल्पित हो, तो सरकारी स्कूल भी प्रगति और गुणवत्ता की नई मिसाल कायम कर सकते हैं।