India Post GDS 2025: संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के तहत देशभर में 21,413 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
अगर आपने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" सेक्शन में जाकर "एप्लीकेशन स्टेटस" लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एप्लीकेशन स्टेटस डिस्प्ले हो जाएगा।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं तय की गई हैं। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में दक्षता होनी चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (3 मार्च 2025 तक) के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति की जाएगी। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए मेरिट लिस्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट मिस न हो जाए।